NCL Apprentice trainee Recruitment 2025- Latest Vacancy on March 2025

March 17, 2025 | by ashish pathak

Northern coalfield limited (NCL) ने 2024 – 25 में 1765 अप्रेंटिस ट्रेनिंग वैकेंसी निकाली है इस वैकेंसी की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसकी लास्ट डेट 18 मार्च है कंपनी योग्य और स्किल्ड अप्रेंटिस लोगों को ढूंढ रही है जो कि इसकी विभिन्न पदों को संभाल सके इस वैकेंसी से इलेक्ट्रिक इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, माइनिंग इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस जानकर, सिविल इंजीनियर जैसे पदों को भरा जाएगा
अगर आप एलिजिबल हैं और अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया है तो है आपके लिए एक सुनहरा मौका है भारत की सबसे बड़ी कोल माइन कंपनी में काम करने के लिए। इस कंपनी की अंतिम तिथि आने से पहले जल्द से जल्द अप्लाई कर दें

NCL Recruitment Vacancy Details and Stipend:

यह वैकेंसी तीन कैटेगरी में विभाजित है Graduate Apprentices, Diploma Apprentices, Trade Apprentices इन सभी के बारे में कुछ जानकारी है नीचे लिखी हुई है:
1. Graduate Apprentices: इलेक्ट्रिक इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस जानकार, और माइनिंग इंजीनियर रूप में जो लोग काम करेंगे उनके लिए 227 वैकेंसी है जिसका मासिक वजीफ़ा ₹9000 है
2. Diploma Apprentices: फील्ड में काम करने वाले माइनिंग इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिक इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट उनकी उनके लिए 517 वैकेंसी है जिनका मासिक वजीफा ₹8000 है

3. Trade Apprentices: ITI ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट जैसे पदो के लिए 1021 वैकेंसी है जिसका मासिक वजीफा ₹7700 से ₹8050 तक होता है

पात्रता मापदंड:

अगर आप NCL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 में भर्ती होना चाहते हैं आपके लिए इन मापदंडों को पूरा करना होगा इसके लिए हमने नीचे बताया हुआ है ध्यान से पढ़े:
NCL पद के लिए योग्यताएँ ये है:

  1. उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
  2. उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और आईटीआई किया हुआ हो
  3. वह यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश या मध्यप्रदेश में कार्यात्मक और संचालनात्मक हो
  4. कैंडिडेट की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 26 वर्ष होनी चाहिए और यह 1 मार्च 2025 से देखी जाएगी Age relaxation SC/ST/OBC और PwBD candidates पर लागू होगा
  5. कैंडिडेट अप्रेंटिसशिप में ही होना चाहिए 1 साल से अधिक Experience लिए हुए व्यक्ति इसमें Eligible नहीं होगा

NCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें:

आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसकी antim तिथि 18 वर्ष 2025 है हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आपके लिए कैसे अप्लाई करना है:

  1. सबसे पहले आपको NCL की आधिकारिक वेबसाइट www.nclcil.in पर जाना है
  2. आपके लिए Career Tab को ओपन करना है उसमें आपके लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सेलेक्ट करना है
  3. आपके लिए इस पोर्टल पर रजिस्टर करना है उसके बाद आपके लिए जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दी गई है उसमें आपकी जो भी आवश्यक जानकारी है उनके लिए भर देना है जैसे कि Educational Qualifications, personal information और Contact Detail आदि
  4. इस फॉर्म को भरने के बाद सारी डिटेल्स को सावधानी से चेक कर लें और इस एप्लीकेशन को सबमिट कर दें और कोशिश करें कि इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें जो कि आगे आपके लिए भविष्य में काम आयेगा

NCL Apprentice Recruitment Selection Process:

अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा उन्होंने अपने ग्रैजुएट डिप्लोमा और आईटीआई में जिस प्रकार के अंक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से लिये होंगे उनके आधार पर उनको चुना जायेगा। चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइनल सिलेक्शन और मेडिकल फिटनेस के लिए बुलाया जाएगा

आवश्यक तिथियाँ:

  1. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 March 2025 है
  2. Merit list आने की तिथि 20-21 March 2025 है
  3. Document verification और जोइनिंग की तिथि 24 March 2025 है

RELATED POSTS

View all

view all